"जिले की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रयासरत डीएम निधि श्रीवास्तव प्रतिदिन स्कूलों का निरीक्षण कर रही हैं।
शुक्रवार को वह जगत विकास खंड के गांव नरऊ बुजुर्ग के विद्यालय पहुंचीं। जहां निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों की कम संख्या और अव्यवस्थाओं को देख वह भड़क गईं। उन्होंने बीएसए को कार्रवाई के निर्देश दिए। इस पर बीएसए ने प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी उझानी को विभागीय जांच के निेर्देश दिए हैं।
विकास खंड जगत के गांव नरऊ बुजुर्ग के प्राथमिक विद्यालय में अपराह्न करीब 11:20 बजे डीएम निधि श्रीवास्तव ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में बच्चों की संख्या कम पाई गई। नामांकित 175 विद्यार्थियों में 138 विद्यार्थी उपस्थित पाये गये। वहीं विद्यालय में बना हुआ मल्टीपल हैंडवॉश बंद था। विद्यालय की नाली में जलभराव पाया गया। विद्यालय के पट पर छात्र-छात्राओं की उपस्थिति का विवरण एवं दीवार पर जनपद स्तरीय अधिकारियों के नाम व संपर्क सूत्र अंकित नहीं थे।
Reporter
Amit