नकली नोट मामले में ATS की टीम ने कुशीनगर में दी दस्तक
Fri, 27 Sep 2024
78 Views

आतंक निरोधक दस्ता (एटीएस) ने तमकुहीराज में नकली नोटों की खेप पकड़े जाने के मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। तीन सदस्यीय टीम ने जिले में पहुंचकर कागजातों की जांच की और पुलिस अधिकारियों से जानकारी ली। टीम ने घटनास्थल का भी निरीक्षण किया। एटीएस इस मामले का स्वत संज्ञान लेकर यहां आई है। एटीएस ने तस्करों के पारिवारिक पृष्ठभूमि के बारे में जाना-समझा।

नकली नोटों की खेप पकड़े जाने के बाद आतंक निरोधक दस्ता (एटीएस) ने भी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। गुरुवार को जिले में पहुंची तीन सदस्यीय टीम ने कागजात खंगाला और पुलिस के अधिकारियों से आवश्यक जानकारी ली। घटना स्थल का भी निरीक्षण किया। टीम मामले का स्वत: संज्ञान लेकर यहां आई है।

आतंक निरोधक दस्ते की गोरखपुर इकाई सुबह लगभग नौ बजे तमकुहीराज थाने पहुंची। नकली नोटों की खेप पकड़े जाने के मामले में पंजीकृत प्रथम सूचना रिपोर्ट देखी। प्रभारी निरीक्षक से सिलसिलेवार घटनाक्रम के बारे में जाना। जांच कर रही पुलिस टीम से अब तक हुई विवेचना की प्रगति के बारे में भी पूछा।

Reporter

raj

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ