"कैंपस में हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में हाईकोर्ट ने दो आरोपियों को जमानत दे दी। हाईकोर्ट ने कुणाल पांडे और अभिषेक चौहान की जमानत याचिका को बीते 4 जुलाई और 2 जुलाई को ही स्वीकार कर लिया था। तीसरा आरोपी सक्षम पटेल अभी जेल में ही है। बता दें कि हाईकोर्ट से पहले वाराणसी के फास्ट ट्रैक कोर्ट ने तीनों आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी थी।
बीएचयू गैंगरेप के दो आरोपियों को जमानत मिलने के बाद चौतरफा विरोध शुरू हो गया है। जहां सोशल मीडिया पर लोग अपने गुस्से कहा इजहार कर रहे हैं तो वहीं कई सामाजिक कार्यकर्ता और नेता भी इसके विरोध में उतर आए हैं। वहीं यूपी के पूर्व सीएम और मौजूदा सांसद अखिलेश यादव ने भी आरोपियों की जमानत होने पर ट्विटर पर एक लंबी चौड़ी पोस्ट लिखकर भाजपा पर निशाना साधा है। जमानत मिलने के बाद आरोपियों का हुआ स्वागत बता दें कि हाईकोर्ट से गैंगरेप के आरोपियों को जब जमानत मिली तो उनका स्वागत किया गया। इस बात को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। जानकारी के लिए बता दें कि बीते नवंबर IIT-BHU की छात्रा से तीन युवकों ने दुष्कर्म किया था। कैंपस में ही वारदात को अंजाम दिया गया था।
Reporter
raj