"कानपुर। तत्कालीन एसीपी बाबूपुरवा के पेशकार को विजिलेंस की टीम से रिश्वत लेते पकड़वाने वाले दिव्यांग और उसके परिवार पर अब हत्या के प्रयास समेत धारा में मुकदमा दर्ज हुआ है।
दिव्यांग का आरोप है कि पेशकार को पकड़वाने पर पुलिस ने उनके मुकदमे की प्रतिवादी से मिलकर ये कार्रवाई की है। अब वह पुलिस अधिकारी से गुहार लगा रहा है।
जूही लाल कालोनी निवासी 32 वर्षीय ई-रिक्शा चालक रिंकू पासवान बाएं पैर से दिव्यांग हैं। उसने पूर्व में घर के सामने रहने वाले मोना, उसके भाई राजा समेत परिवार के लोगों और पड़ोसी आकाश के खिलाफ मारपीट समेत धाराओं में किदवई नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। वह मामले में चार्जशीट लगने की जानकारी करने एसीपी बाबूपुरवा कार्यालय गए, तो एसीपी के पेशकार शहनवाज खान और सिपाही योगेश कुमार ने 20 हजार रुपये रिश्वत मांगी। 15 हजार रुपये में चार्जशीट लगाने में बात तय कर ली थी। रिंकू ने शहनवाज को विजिलेंस टीम से नौ सितंबर की शाम रंगेहाथ रिश्वत लेते पकड़वा दिया।स्वजन का आरोप है कि तभी से एसीपी कार्यालय के पुलिसकर्मी उनसे खुन्नस रखने लगे। 22 सितंबर की रात आरोपित पक्ष के राजा की पत्नी रूबी कश्यप ने झगड़ा करने के बाद उनके और स्वजन पर हत्या के प्रयास समेत धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया। वहीं, रूबी का आरोप है कि रिंकू, परिवार की आशा, रामजानकी, बबलू उर्फ महेश, राजेश, प्रिंस ने उनके देवर पर ईंटों से सिर पर वार कर जान से मारने का प्रयास किया था।
By AMIT