रामपुर में तेंदुआ के डर से बच्चों को स्कूल नहीं भेजा जा रहा
Sun, 01 Sep 2024
94 Views

" रामपुर तेंदुआ के डर से बच्चों को स्कूल नहीं भेजा जा रहा है। शाम के समय लोगों ने घरों से निकलना बंद कर दिया है। कुछ गांवों में ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर सामूहिक रूप से रात में जाग रहे हैं उनको इस बात का भय है कि वन्यजीव पालतू पशुओं का कहीं शिकार न कर ले। तेंदुआ अभी तक चार पालतू कुत्तों को निवाला बना चुका है।

तेंदुआ सप्ताहभर से क्षेत्र के ग्राम बेलवाड़ा, जमना-जमनी और चौहद्दा में दिखाई दे जा चुका था। शुक्रवार की देर रात तेंदुआ करीमपुर गांव में स्टोन क्रेशर के पास दिखाई दिया है। इससे आसपास के ग्रामीणों समेत स्टोन क्रेशर पर बाइकों से जाने वाले कर्मचारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।तेंदुआ शुक्रवार की देर रात करीमपुर गांव में कोसी नदी किनारे स्थित भगतजी स्टोन क्रेशर के मुख्य मार्ग पर दिखाई दिया। इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसके चलते स्टोन क्रेशर पर बाइकों से ड्यूटी करने जाने वाले कर्मचारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद कई कर्मचारियों ने रात के समय ड्यूटी जाने से इनकार कर दिया है।

पिछले दिनों तेंदुआ चौकी क्षेत्र के ग्राम बेलवाड़ा, जमना-जमनी, चौहद्दा, मिलक-भूबरी और अलीगंज सहित कोसी नदी किनारे बसे गांवों में दिखाई दे चुका है। सप्ताहभर में तेंदुआ चार पालतू कुत्तों को अपना निवाला बना चुका है। इससे कोसी नदी के आसपास बसे गांवों में तेंदुए का खौफ बना हुआ है। तेंदुए के द्वारा चौहद्दा गांव निवासी बिट्टू सिंह के कुत्ते को अपना निवाला बनाने की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम को जंगल में गन्ने के खेत में कुत्ते के अवशेष पड़े हुए मिले थे।

Reporter
Amit




Related News India :

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ