"बहराइच ग्राम पंचायत सराय जगना वजीरगंज में न्यायालय के आदेश पर 23 मकान व दुकान पर जिला प्रशासन का बुलडोजर चला।
कार्रवाई के दौरान छह थानों की पुलिस व पीएसी के जवान मुस्तैद रहे। मकान ढहाने के दौरान लोगों के आंखों में आंसू निकलते रहे। फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सराय जगना वजीरगंज में खलिहान की जमीन पर अवैध कब्जा कर लोगों ने घर व दुकानें बना रखी थीं। इसकी जानकारी होने पर सभी को कब्जा हटाने की नोटिस जारी की गई थी। बावजूद इसके किसी ने कब्जा नहीं हटाया।
बुधवार को कैसरगंज एसडीएम आलोक प्रसाद की अगुवाई में गठित टीम ने मकान ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की। मकान, दुकान व फूस के बने मकानों पर जिला प्रशासन का बुलडोजर चला। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार अभयराज पांडेय, नायब तहसीलदार बृजेश कुमार व ब्रह्मादत्त यादव, कानूनगो राममनोहर यादव, लेखपाल चंद्रकेश मौर्य, महावीर राय, अफजाल अहमद, सीओ कैसरगंज अनिल सिंह, थानाध्यक्ष फखरपुर अभिनव प्रताप सिंह, कैसरगंज कोतवाल राजनाथ सिंह समेत पयागपुर, बौंडी, हुजूरपुर समेत की पुलिस के साथ दो बटालियन पीएसी मौजूद रही।
By Sunita Kuamri