यूपी में अब औद्योगिक शिकायतों का निपटारा ई-कोर्ट प्रणाली के माध्यम से होगा
Wed, 09 Oct 2024
61 Views

यूपी में अब औद्योगिक शिकायतों का निपटारा ई-कोर्ट प्रणाली के माध्यम से होगा। योगी सरकार ने इस क्षेत्र से जुड़े विवादों के समाधान के लिए डिजिटल पहल शुरू की है। श्रीट्रान इंडिया लिमिटेड इस प्रणाली के निर्माण और विकास का जिम्मा संभालेगा। यह प्लेटफॉर्म सभी पक्षों के लिए सहज इंटरफेस प्रदान करेगा और वादों के प्रभावी प्रबंधन की सुविधा देगा।

औद्योगिक विकास को गति देने के लिए विभिन्न मोर्चों पर कार्य कर रही योगी सरकार अब इस क्षेत्र विशेष से जुड़ी शिकायतों और विवादों के निपटारे के लिए आनलाइन तंत्र विकसित करने की पहल कर रही है।

‘ई-कोर्ट प्रणाली’ से औद्योगिक शिकायतों का डिजिटल समाधान किया जाएगा। इस प्रणाली के निर्माण व विकास की जवाबदेही श्रीट्रान इंडिया लिमिटेड को सौंपी गई है। इस नई व्यवस्था के जरिये औद्योगिक विवाद से संबंधित मामले दर्ज करने और सभी पक्षों के लिए एक सहज इंटरफेस विकसित किया जाएगा।

Reporter

raj

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ