कौशांबी के नेवारी गांव में एक हिंसक सियार ने एक बच्चे को घायल कर दिया
Fri, 06 Sep 2024
"करारी क्षेत्र के नेवारी गांव में हिंसक हुए सियार को आखिरकार गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने पीटकर मार डाला। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने निरीक्षण किया और मृत जानवर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।
नेवारी गांव में बीते दो दिन से भेड़िया के घूमने की दहशत बनी हुई थी। बुधवार की शाम खेत में काम कर रही शिवकरन की पत्नी ने बताया कि उसके गोद में रहे दुधमुंहे बेटे प्रियांश को जंगली जानवर खींच ले गया। शोर मचाने पर ग्रामीणों ने पीछा किया तो वह बच्चे को छोड़ गांव के ही रामदास व शिवबाबू पर हमला कर घायल कर दिया।.
Reporter
Chandan