मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को रामनगरी पहुंचे
Thu, 05 Sep 2024
"मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को रामनगरी पहुंचे। उन्होंने रामसेवक पुरम में नवनिर्मित रामनाथ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की। मंदिर के शिखर पर ध्वज लहराया। मंदिर का निर्माण उस स्थान पर हुआ है, जहां आंदोलन के दौरान कारसेवक रुके थे। मंदिर के गर्भ ग्रह में पहुंचकर भगवान शिव की पूजा अर्चना की।
दक्षिण भारतीय शैली में निर्मित भगवान शिव के मंदिर के उद्घाटन के बाद सीएम मंच पर पहुंचे। इस मौके दक्षिण भारतीय शैली में छात्र-छात्राओं ने सीएम का स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री कारसेवकपुरम पहुंचे। उनके साथ मंच पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि, आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी भैया जी जोशी, ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय सहित अन्य लोग मंचस्थ रहे।
Reporter
Sunny