" मेरठ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने आंगनबाड़ी केंद्रों में ईसीसीई एजुकेटर के पद पर नियुक्ति का विरोध किया है। उनका कहना है कि यह पद आउटसोर्सिंग कंपनी के द्वारा रखा जा रहा है जो आईसीडीएस का निजीकरण है। कार्यकर्ताओं ने नियुक्ति के शासनादेश पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने तत्काल रोक लगाने के संबंध में एक ज्ञापन भी साैंपा है।
मेरठ आंगनबाड़ी वर्कर्स हेल्पर्स एसोसिएशन के बैनर तले जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आईं सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को आंगनबाड़ी केंद्रों में ईसीसीई एजुकेटर के पद पर नियुक्ति का कड़ा विरोध किया है। उन्होंने कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन कर नियुक्ति के शासनादेश पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।
प्रदेश अध्यक्ष सायमा जमीर के नेतृत्व में सैकड़ों आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मंगलवार दोपहर में कलक्ट्रेट पहुंची। उन्होंने अपनी मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया
Reporter
Saniya