राजस्व विभाग की टीम को इसका अंदाज भी नहीं था कि बसीकलां गांव में प्रधान के घर पर बकाया वसूली को जाने में जान आफत में पड़ जाएगी। लगभग सवा घंटे तक पूरी टीम को दहशत के साए में बितानी पड़ी। क्योंकि आरोपितों द्वारा गाली गलौज और मारपीट करने के साथ ही तलवार से मारने की धमकी तक दी गई थीं।
तीन साल पूर्व जारी हुई आरसी (रिकवरी सर्टिफिकेट) पर बकाया वसूली को पहुंची राजस्व विभाग की टीम पर ग्राम प्रधान पति और उसके भाइयों ने हमला कर दिया। टीम को बंधक बना लिया। पुलिस के साथ पहुंचे अधिकारियों ने टीम को मुक्त कराया।
मामले में तीन नामजद और 12 अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। यह घटना शुक्रवार को शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव बसीकलां में पूर्वाह्न लगभग पौने दस बजे हुई। ग्राम प्रधान नाजिया परवीन के पति साबू कुरैशी व उसके भाई बाबू कुरैशी, बाल्ला कुरैशी, साइन कुरैशी व शौकीन कुरैशी पुत्रगण इश्तयाक पर 36 लाख 40 हजार 363 रुपये न्यायालय जुर्माना व बैंक ऋण के बकाया हैं।
Reporter
Rakesh