पीठ या कमर मे दर्द की समस्या
Wed, 04 Sep 2024
DR.S.KUMAR
पीठ या कमर मे दर्द की समस्या आमतौरपर
दर्द निवारक गोलियो से ठीक नही होते हैं।उम्र बढ़ने के साथ मांसपेशियों, डिस्क और लिगमेंट्स में कहीं भी गड़बड़ी आ जाने पर पीठ और कमर में लगातार दर्द होने लगता है।
कम उम्र में भी यह समस्या उन लोगों को होती है जो झुक कर बैठते हैं।मोटापा के कारण जिनके रीढ़ की हड्डी खिसक गई हो। फोम के गद्दे पर सोते हो।पीठ पर बोझ लेकर चलते हो। पीठ का दर्द महिलाओ को अधिक होता है। पीठ के नीचले हिस्से में दर्द के अलावा पूरे शरीर जकड़न आ जाती है
दर्द दबाने के लिए हमेशा दर्द निवारक गोली नहीं लेनी चाहिए।कुछ विशेष तरह के इंजेक्शन होते हैं जिसे रीढ़ की हड्डी में देकर लम्बे समय तक आराम दिया जा सकता है।इसे ब्लाकेज कहते हैं
DR.S.KUMAR