एक कार ने सड़क किनारे खड़ी एक व्यक्ति को रौंद दिया। इस घटना में व्यक्ति की मौत हो गई
Sun, 25 Aug 2024
93 Views

"शनिवार को खरसावां के बाजारसाही में सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार में आ रही एक कार ने सड़क किनारे खड़ी एक व्यक्ति को रौंद दिया। इस घटना में व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक का नाम प्रशांत मोदक (48) है और वे खरसावां के बाजारसाई निवासी थे। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने रविवार की सुबह से दोपहर डेढ़ बजे तक सड़क को जाम कर दी।

शनिवार की रात खरसावां के बाजारसाही निवासी प्रशांत मोदक (48) किराने की दुकान से कुछ सामान खरीद वापस घर लौट रहे थे। इस क्रम में बाजारसाही हरिमंदिर के पास सामने से तेज गति से आ रही मारुति अर्टिगा कार को देख कर वह सड़क से नीचे उतर कर चापाकल के पास चले गये।इसके बावजूद भी तेज गति से आ रही अनियंत्रित कार प्रशांत मोदक को रौंद कर फरार हो गई। कार की टक्कर से प्रशांत मोदक के दोनों पांव कुचल गए। साथ ही अंदरुनी चोट भी लगी।
इसके बाद स्थानीय लोगों के मदद से गंभीर रुप से घायल प्रशांत मोदक का सरायकेला सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर ले जाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई।

दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने रविवार की सुबह 6.30 बजे खरसावां बाजार क्षेत्र में सड़क जाम कर दी। बारा चौक से लेकर तलसाही चौक तक अलग अलग जगहों पर भी बांस का बल्ली लगा कर सड़क जाम की गई।
इससे वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। क्षेत्र के दुकानदारों ने अपना समर्थन देते हुए भी अपनी दुकानें बंद रखीं। इसके कुछ देर बाद आक्रोशित लोग खरसावां के भीड भाड़ वाले चांदनी चौक पहुंच कर रोड जाम कर दी।इसके साथ ही प्रशांत मोदक को रौंदने वाली कार व उसका ड्राइवर की पहचान कर कार्रवाई करने की मांग को लेकर सड़क पर प्रदर्शन किया।

Reporter
Deepak




Related News India :

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ