हाइपोकैलसिमिया कैल्सियम की कमी से होने वाले सभी रोग को कहा जाता है
Wed, 04 Sep 2024
113 Views

हाइपोकैलसिमिया कैल्सियम की कमी से होने वाले सभी रोग को कहा जाता है। कैल्सियम हमारे हड्डियों और दांतों के लिए सबसे जरूरी खनिज है। कैल्सियम का नार्मल लेवल मांसपेशियों के संकुचन, धमनियों और तंत्रिका प्रणाली को काम करने के लिए जरूरी है। हृदयरोग विशेषज्ञ हृदय के अवस्था को समझने के लिए कैल्सियम की मात्रा अवश्य मापते हैं। कैल्सियम की मात्रा नार्मल से कम होते ही हर्ट और किडनी आधी क्षमता से काम करने को विवश हो जाते हैं।



बच्चों की लम्बाई यदि न बढ़ रहा हो तो इसका प्रमुख कारण कैल्सियम की कमी होता है। यदि किसी के हाथ और पैर सुन्न पड़ जाते हो, झुनझनी महसूस होता हो, मांसपेशियों में दर्द, डिप्रेशन, दांतों में सड़न और रूखी त्वचा हो तो समझे कैल्सियम की कमी है

कैल्सियम की बहुत अधिक कमी से हड्डियां लचकदार,पीठ आगे की ओर टेढ़ी और टखने और कलाइयों का आकार बढ़ने लगता है। छाती संकुचित हो जाती है और माथा बाहर की तरफ उभरने लगता है।इसे रिकेट्स या सूखा रोग कहते हैं।यदि छोटे मोटे चोट से हड्डियां टुटने लगे तो समझें कैल्सियम की कमी के कारण होने वाला रोग ओस्टियोपोरोसिस है।

कैल्शियम की अधिक कमी हो जाए तो उंगलियां, अंगूठे और होठों पर झुनझुनी होने लगती है।, बाहों तथो टांगों में सुन्नपन और मांसपेशियों में ऐंठन होने लगता है।इसे टेटनी नामक बिमारी कहते है। कैल्सियम कमी के सबसे गम्भीर स्थिति को ओस्टियोमेलासिया कहते हैं।इसमें पीठ की हड्डी आगे की तरफ झुक जाती है, हाथों-पैरों में टेढापन और गठिया जैसा हमेशा दर्द होता है।


लम्बे समय तक कैल्सियम की गोली खाने के बाद भी अधिकांश लोग ठीक नहीं पाते?इसका कारण विटामिन डी है।जबतक इसकी कमी ठीक नहीं किया जाता बाहरी कैल्सियम को शरीर स्वीकार ही नहीं करता है।अपने देश के८५ प्रतिशत लोगों में विटामिन डी की कमी है। ऐसी हालत मे कैल्सियम की गोली कैसे काम करें? पैनक्रियाज मे इन्फेक्शन, किडनी के रोग,और कमजोर पाचनशक्ति होने पर कैल्सियम का लेवल स्वत कम हो जाता है और शरीर बहुत धीमे बाहरी कैल्सियम को ग्रहण कर पाता है।गैस की लम्बी बिमारी, महिलाओं मे मेनोपॉज के बाद और पेट के आपरेशन में किसी अंग को निकाल देने के बाद के बाद हाइपोकैलसिमियाहोना ही होना है।

कैल्सियम और विटामिन डी की कमी रक्तजांच से मालूम चल जाता है जो बहुत ही सरल टेस्ट होता है ।


DR.S.KUMAR.....

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ