पैरों में दर्द व सूजन
Thu, 05 Sep 2024
वेरीकोज वेन्स नसों से जुड़ी एक समस्या है जो पीड़ित के जीवन के लिए दर्द व परेशानियों का कारण बन सकती है. चिकित्सकों के अनुसार Varicose veins की समस्या को गंभीरता से लेना चाहिए और सही समय पर इसका इलाज करना चाहिए.नसों के फूलने से जुड़ी वेरीकोज वेन्स की समस्या एक आम समस्या है. जिसमें नसें फूलकर मोटी और उभरी हुई दिखने लगती हैं. ज्यादातर मामलों में Varicose veins की समस्या पैरों में देखने में आती हैं और पीड़ित के लिए पैरों में दर्द व परेशानी का कारण बनती है. हालांकि सामान्य तौर पर इसे गंभीर समस्या नहीं माना जाता है लेकिन कभी-कभी इसके गंभीर प्रभाव भी नजर आ सकते हैं.जिसे हिंदी में 'विकृत शिराएं' भी कहा जाता है मुख्यतः रक्त परिसंचरण में बाधा के कारण होती है. दरअसल नसों में मौजूद वाल्व्स यदि कमजोर हो जाते हैं या सही ढंग से काम नहीं करते, तो नसों में रक्त संचारित होने की बजाय जमा होने लगता है. इसके कारण नसें फूलकर मोटी, उभरी हुई और कई बार नीले या बैंगनी रंग की दिखाई देने लगती हैं.इसे गंभीर रोग की श्रेणी में नहीं रखा जाता है, लेकिन इसे नजरअंदाज करना भी सही नहीं है क्योंकि कभी-कभी इस समस्या के गंभीर प्रभाव देखने में आ सकते हैं. जैसे इसमें खून के थक्के बनने का खतरा रहता है,
mr. nikhil raj